Business idea:यह बिज़नस कर देगा माला माल। कुल लागत का दुगने से ज्यादा कमाओ।

By | June 2, 2024

50 बल्कि अपनी स्किल के दम पर अपना खुद का बिजनेस शुरू करके अच्छा खासा कमा सकता है।ऐसा ही स्किल पर फर्नीचर बनाने का बिजनेस आज हम आपके लिए लेकर आए हैं। यदि आपको फर्नीचर बनाने का और उसे डिजाइन करने का शौक है। तो आप एक तो फैशन डिजाइनर बन सकते हैं।सभी घरों में टेबल, कुर्सी आदि कई सारे तरह की फर्नीचर के सामान का उपयोग होता है। ऐसे में आपसे ऐसी फर्नीचर की चीजें डिजाइन करके उसे अच्छे दामों में बेच सकते हैं।

कैसे बनाएं हम फर्नीचर?

मार्केट में फर्नीचर की मांग यानी लकड़ी के फर्नीचर की ज्यादा मांग है। मार्केट में अलग-अलग लकड़ियों के प्राइस की जानकारी रखें।

फर्नीचर को बनाने के लिए बिजनेस में सही जगह का चयन करें

  1. बिजनेस से जुड़ी लाइसेंस
  2. रजिस्ट्रेशन करवाएं
  3. बिजनेस के लिए जरूरी मशीनों को खरीदें
  4. बिजनेस की मार्केटिंग करें
  5. फर्नीचर तैयार करवाएं
  6. फर्नीचर सप्लाई करके मुनाफा कमाए

सही जगह की जरूरत।

किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए आदमी को सही लोकेशन पर उचित जगह एवं बिल्डिंग का प्रबंध करने की आवश्यकता होती है । यह वह जगह होती है । जहां से आदमी अपने बिजनेस को शुरू कर सकता है । इसलिए वुड कार्विंग बिजनेस शुरू करने की इच्छा आदमी को भी किसी अच्छी जगह और बिल्डिंग की जरूरत होगी।उचित लोकेशन से आशय बिजली, पानी ,सड़क ,कर्मचारियों के उपलब्धता से लगाया जा सकता है शुरुआती दौर से आदमी छोटी सी जगह से भी इस विजय को शुरू कर सकता है।

मशीन  और कच्चा माल।

  1. गुड केमिकल ट्रीटमेंट
  2. सीजनिंग मशीन
  3. प्लेनर मशीन
  4. जॉइनिंग मशीन
  5. बफिंग मशीन
  6. अन्य टूल और उपकरण

मशीनरी उपकरण और कच्चे माल की खरीदारी से पहले आदमी को किसी अच्छे सप्लायर को चुनना पड़ेगा। सप्लायर का चुनाव करने के लिए आदमी चाहे तो ट्रेड इंडिया जैसे वेबसाइट की मदद ले सकता है।

Business idea:यह बिज़नस कर देगा माला माल। कुल लागत का दुगने से ज्यादा कमाओ।

 निर्माण कैसे करें।

फर्नीचर निर्माण में कुर्सी, टेबल, डबल बेड ,सिंगल बेड ,कपड़े और सामान रखने के लिए अलमारी सजावट के लिए कुछ छोटे-मोटे आइटम खिड़की, दरवाजे ,खिलौने, मंदिर ,झूला आदि चीजें शामिल होती है।

फर्नीचर का उपयोग।

आजकल फर्नीचर का इस्तेमाल हर एक जगह पर किया जाता है। जैसे घर ऑफिस फूल कॉलेज होटल ,अपार्टमेंट, हॉस्पिटल, इत्यादि जगहों पर लकड़ी का फर्नीचर सुंदर एवं आकर्षक डिजाइन होने के साथ-साथ काफी मजबूत भी होते हैं। और हल्की भी होती है । जिसे कोई सालों तक इस्तेमाल में लाई जा सकती है लकड़ी के फर्नीचर डिजाइन करवा सकते हैं । और इसी वजह से फर्नीचर का इस्तेमाल सभी जगह पर किया जा सकता है।

| इसे भी पढ़ें : Home Loan/होम लोन की पूरी जानकारी

आवश्यक जगह।

फर्नीचर का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको 1000 से 1200 फीट का एक कमरे की आवश्यकता होगी । क्योंकि इस बिजनेस में इस्तेमाल होने वाली मशीन ,लकड़ी एवं स्टाफ के काम करने का जगह फर्नीचर आदि सामानों को रखना पड़ेगा। आपके बिजनेस के साइज पर निर्भर करता है। कि आपको कितनी जगह की आवश्यकता होगी । साथ ही आपको अपने फर्नीचर के बिजनेस को एक ऐसी लोकेशन में शुरू करना पड़े होगा। जहां पर सड़कें अच्छी हो यानी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था ठीक-ठाक हो। ताकि लकड़ियों को लाने और ले जाने में परेशानियों का सामना करना पढ़े।

मार्केटिंग कैसे करें।

फर्नीचर बनकर तैयार हो जाने के बाद अगला और अंतिम प्रक्रिया होता है। इसे बेचने की तो इसके लिए आप रिटेल कर्मचारियों से संपर्क कर सकते हैं और अपना परिचय दे सकते हैं । इसके अलावा आप अपना फर्नीचर की दुकान भी लगा सकते हैं । और सभी प्रकार के फर्नीचर को भेज सकते हैं अगर आप फर्नीचर की दुकान लगाते हैं । तो ध्यान रखें कि आपको दुकान भरी बाजार में होनी चाहिए क्योंकि बाजार में अधिक ट्रैफिक होता है।

मुनाफा कितना होगा।

फर्नीचर के बिजनेस में आप अपनी कारीगरी के जरिए लागत से दोगुना मुनाफा कमा सकते हैं। अगर एक सोफा को बनाने में 3000 की लागत लग रही है । तो आप इसे बाजार में आसानी से 8000 तक बेच सकते हैं इसके अलावा अगर आप कभी किसी मकान के फर्नीचर का आर्डर लेते हैं । या किसी शादी का आर्डर लेते हैं तो इसके जरिए बड़ा मुनाफा कमा सकते हैं।

3 thoughts on “Business idea:यह बिज़नस कर देगा माला माल। कुल लागत का दुगने से ज्यादा कमाओ।

  1. Pingback: Small Business Idea: अंधाधुंध कमाई देने वाला बिजनेस गांव हो या शहर दोनों जगह देगा प्रॉफिट

  2. Pingback: Business Idea: यह बिज़नस कमा कर देगा 1.5 लाख से 2 लाख हर महिना

  3. Pingback: Small Business Idea: मोबाइल चार्जर असेंबलिंग Work

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *